बेगूसराय:जिले के बलिया-डंडारी पथ पर शांति निकेतन स्कूल के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में एक निजी विद्यालय संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बौरना निवासी अंकित कुमार झा के रूप में की गई है.
बेगूसराय: सड़क हादसे में निजी विद्यालय के संचालक की मौत, परिजनों में कोहराम - निजी विद्यालय के संचालक की मौत
बेगूसराय में सड़क हादसे में एक निजी विद्यालय के संचालक की मौत हो गई. मृतक डंडारी थाना क्षेत्र के पचरुखी में निजी विद्यालय चलाते थे.
संचालक की मौत
ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार झा डंडारी थाना क्षेत्र के पचरुखी में निजी विद्यालय चलाते थे. शनिवार की देर शाम किसी काम से बलिया गए थे. वहां से लौटने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार अंकित कुमार झा को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों में कोहराम
रविवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.