बेगूसराय: जिले में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली. पुलिस की लापरवाही से गुरुवार को कोर्ट परिसर में बने हाजत से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. बरियारपुर थाने से कोर्ट में पेशी के लिए कैदी को कोर्ट हाजत लाया गया था. जहां कोर्ट के हाजत से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कैदी फरार हो गया.
बेगूसराय: कोर्ट हाजत से कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली - Begusarai
मंझौल निवासी मनीष कुमार जून 2018 से जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि मनीष को चेरिया बरियारपुर थाने में 95/17 हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसी क्रम में गुरुवार एडीजे सेवन में उसकी पेशी थी. पेशी के दौरान ही मनीष फरार हो गया.
शौचालय के बहाने आरोपी फरार
दरअसल, मंझौल निवासी मनीष कुमार जून 2018 से जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि मनीष को चेरिया बरियारपुर थाने में 95/17 हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसी क्रम में गुरुवार को एडीजे 7 में उसकी पेशी थी. पेशी के दौरान ही शौचालय के बहाने आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी शुरू की.
पुलिस महकमे में मची खलबली
बता दें कि आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. वहीं, पुलिस मनीष कुमार को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर रही है. इससे पुलिस प्रशासन और बेगूसराय प्रशासन की कुव्यवस्था की हकीकत भी सामने आयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच बंदी के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.