बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मंडल कारा में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - Prisoner dies in Begusarai

इलाज के दौरान मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में काफी हंगामा किया.

Prisoner dies in Mandal Kara of Begusarai
Prisoner dies in Mandal Kara of Begusarai

By

Published : Feb 15, 2021, 10:14 PM IST

बेगूसराय:जिले के मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई. उसकी मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. हालांकि परिजन जेल प्रशासन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में शतक लागने के करीब पेट्रोल और डीजल, आम जनता परेशान तो सियासत 'तेज'

कैदी की मौत होने से सोमवार देर शाम तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. परिजनों लापरवाही का आरोप लगाकर लगातार हंगामा करते रहे.

देखें रिपोर्ट

आर्म्स एक्ट में थे बंद
मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के केशावे निवासी मनोज यादव के रूप में हुई है. वो आर्म्स एक्ट में जेल में बंद थे. कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

इलाज के दौरान मौत
इस संबंध में जेल प्रशासन का कहना है कि मनोज यादव अस्थमा से पीड़ित थे. उसका इलाज लगातार जारी था. 4 दिन पहले भी मनोज यादव की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन जैसे ही वो मंडल कारा पहुंचे उसकी हालात बिगड़ने लगी. उसे फिर से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जेल प्रशासन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
जेल प्रशासन के इस तर्क पर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की. परिजनों का कहना है कि जब उसकी तबियत ठीक नहीं थी तो उसे अस्पताल से छुट्टी कैसे दे दी गई. जेल प्रशासन और डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की है. इससे उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details