बेगूसरायःजिले के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की मनमानी सामने आई है. प्रिंसिपल की हरकत से स्कूल के शिक्षक और छात्र परेशान हो गए हैं. अपने ही स्कूल के शिक्षक को पीटते हुए प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं सीसीटीवी के इस फुटेज में प्रिंसिपल के इशारे पर स्कूल के गार्ड भी शिक्षक को पीटते दिख रहे हैं.
'प्रिंसिपल गो बैक'
घटना तक्षशिला विद्यालय की है. जहां विनय कुमार नाम का शिक्षक बीमार पत्नी के इलाज के लिए अपने दो महीने का बकाया वेतन मांगने गया था. जिसपर प्रिंसिपल उसके साथ बदसलूकी करने लगा और फिर गार्ड से उसकी पिटाई करवा दी. घटना के विरोध में स्कूल के शिक्षकों ने विद्यालय में पठन पाठन ठप कर दिए. साथ ही छात्रों ने भी इस घटना पर आपत्ति जताते हुए 'प्रिंसिपल गो बैक' के नारे लगाए.