बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैलेरी मांगने पर प्रिंसिपल ने की शिक्षक की जमकर पिटाई, देखें VIDEO - प्रिंसिपल ने की शिक्षक की जमकर पिटाई

तक्षशिला विद्यालय में वेतन मांगने पर गार्ड के साथ मिलकर प्रिंसिपल ने शिक्षक की पिटाई कर दी. अब स्कूल में घटना का विरोध हो रहा है. प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करने के भी आरोप लग रहे हैं.

बेगूसराय

By

Published : Oct 22, 2019, 7:41 AM IST

बेगूसरायःजिले के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की मनमानी सामने आई है. प्रिंसिपल की हरकत से स्कूल के शिक्षक और छात्र परेशान हो गए हैं. अपने ही स्कूल के शिक्षक को पीटते हुए प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं सीसीटीवी के इस फुटेज में प्रिंसिपल के इशारे पर स्कूल के गार्ड भी शिक्षक को पीटते दिख रहे हैं.

'प्रिंसिपल गो बैक'
घटना तक्षशिला विद्यालय की है. जहां विनय कुमार नाम का शिक्षक बीमार पत्नी के इलाज के लिए अपने दो महीने का बकाया वेतन मांगने गया था. जिसपर प्रिंसिपल उसके साथ बदसलूकी करने लगा और फिर गार्ड से उसकी पिटाई करवा दी. घटना के विरोध में स्कूल के शिक्षकों ने विद्यालय में पठन पाठन ठप कर दिए. साथ ही छात्रों ने भी इस घटना पर आपत्ति जताते हुए 'प्रिंसिपल गो बैक' के नारे लगाए.

पेश है रिपोर्ट

प्रिंसिपल के आचरण पर सवाल
प्रिंसिपल पर यह भी आरोप है कि वो छात्राओं से अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करता है. जिससे छात्राएं असहज हो जाती हैं. शिक्षिकाओं ने भी प्रिंसिपल के आचरण की शिकायत करते हुए कहा है कि वो हॉस्टल की महिला टीचर को अकेले रात में अपने कमरे में मीटिंग करने के लिए बुलाता है.

घटना का विरोध करते स्कूल के छात्र

प्रिंसिपल ने दे दिया त्यागपत्र
तक्षशिला विद्यालय के प्रिंसिपल एस. एल. दास ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा की मैंने शिक्षक को नहीं पीटा है और शिक्षिका के आरोप पर कहा कि मैं ऐसा कभी कर ही नहीं सकता. उसने कहा कि शिक्षक के साथ पिटाई मामले के सामने आने के बाद मैं अपना त्यागपत्र दे चुका हूं. अब इस संबंध में प्रबंधन को निर्णय लेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details