बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रिंस करेंगे आमरण अनशन - Prince will go on a fast

बेगूसराय में गैरमजरूआ आम जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रिंस आमरण अनशन करेंगे. इस संबंध में आवेदक प्रिंस कुमार ने बताया कि समय पर अतिक्रमण मुक्त नहीं होती है, तो निर्धारित कार्यक्रम के तहत आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे.

By

Published : Mar 16, 2021, 10:34 PM IST

बेगूसराय: जिले के तेघरा नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में शोषण बाबू टोला स्थित गैरमजरूआ आम जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के मांग के संबंध में आवेदक प्रिंस कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा के मुख्य द्वार पर 25 मार्च से आमरण अनशन करेंगे.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: मद्य निषेध और भूमि विवाद संबंधी मामलों को लेकर डीएम और एसपी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

इस संबंध में अंचल अधिकारी परमजीत सिरमौर तेघरा से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक राय, भाजपा नेता विवेक गौतम, कांग्रेस के रणधीर कुमार मिश्रा और अधिवक्ता डॉ. प्रणव कुमार ने मध्यस्थता करने का पूर्ण प्रयास किए. जिस पर अंचलाधिकारी ने जल्द से जल्द मापी कराकर उक्त गैरमजरूआ आम जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details