बिहार

bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे पहले और सबसे बड़े कोरोना वारियर्स: राकेश सिन्हा

By

Published : Jan 15, 2021, 7:16 AM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के पहले और सबसे बड़ा कोरोना वारियर्स है. उक्त बातें बेगूसराय के बखरी में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कही. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में जान हथेली पर लेकर कार्य करने वाले योद्धाओं को देश का असली हीरो बताया. उन्होंने कहा की देश इन लोगों को लंबे समय तक याद रखेगा.

बेगूसराय
कोरोना वारियर्स का सम्मान सामारोह

बेगूसराय:बखरी के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भाजयुमो द्वारा कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के पहले और सबसे बड़े कोरोना वारियर्स है.

'कोरोना ने हमारे देश के हजारों साल की चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद जिसका दूसरे देश के लोग मजाक उड़ाया करते थे, उसी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को घर-घर तक पहुंचाया. महामारी के दौर में गरीब-अमीर सभी ने एक साथ मिलकर आयुर्वेदिक औषधि काढ़ा का इस्तेमाल किया और कोरोना जैसी गंभीर बीमारी पर जीत हासिल की. कोरोना ने हमें पुरानी भारतीय सभ्यता और संस्कृति की याद दिलाई और चेताया कि अगर हम सभ्यता संस्कृति को भूलकर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो हमें गंभीर परिणाम भुगतान पड़ सकते हैं'.- -राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद

'कोरोना वारियर्स के बदौलत हमें कोरोना पर जीत हासिल करने में सफलता मिली. इसलिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इनका सम्मान करना चाहिए. ताकि इनसे प्रेरणा लेकर देश के युवा विपदा काल में सरकार के सहयोगी के रूप में खड़े हो सकें'.-राजकिशोर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष

चिकित्सा कर्मियों सहित कई पत्रकार सम्मानित
मौके पर राज्यसभा सांसद और जिलाध्यक्ष ने कोरोना वारियर्स के रूप में बीडीओ अमित कुमार पांडेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एम पी चौधरी, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा, भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मनीष कुमार गुप्ता, बीएचएम मनीष कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, पीएचसी के अन्य चिकित्सा कर्मियों सहित स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया.

मौके पर कई लोग मौजूद
कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो नेता गौतम सिंह राठौड़ ने किया. कार्यक्रम को बनवासी कल्याण आश्रम के शंभू सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामशंकर पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज आलम, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, नगर पार्षद सिधेश आर्य, नीरज नवीन, पूर्व मुखिया सरोजनी भारती, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कुंदन कानू, मनोज महतो, संतोष गुड्डू, अंकित सिंह, भाजयुमो संयोजक समीर श्रवण, प्रिंस सिंह परमार, मनीष आरएसएस, कुंदन मिश्रा, अनुभव आनंद आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details