बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बदमाशों ने मंदिर में सोये पुजारी के सिर में मारी गोली, इलाके में दहशत - बेगूसराय में पुजारी को गोली मारी

बेगूसराय में पुजारी को गोली मारकर बदमाश फरार (Crime News Begusarai) हो गए. पुजारी मंदिर में सोया हुआ था. तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.....

बेगूसराय में मंदिर से सोते हुए पुजारी को मारी गोली
बेगूसराय में मंदिर से सोते हुए पुजारी को मारी गोली

By

Published : Jun 12, 2022, 7:31 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में में बेखौफ बदमाशों (Priest Shot In Begusarai) ने मंदिर में सोए पुजारी की गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के इटावा गांव की है. बताया जाता है कि इटवा हनुमान मंदिर के पुजारी फुचो राय मंदिर पर ही सोए हुए थे. करीब 2 बजे रात में बदमाश पहुंचा और एक गोली उसके सिर में मारकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'

गोली मारकर बदमाश फरार:जानकारी के अनुसार घायल की पहचान फुचो राय के रूप में हुई है. वह मंदिर में सोया हुआ था, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मंदिर पहुंच गए. तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. गोली मारने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें:तीन दिन से लापता डॉक्टर का शव बरामद, जहर देकर हत्या की आशंका

इलाके में दहशत का माहौल:बता दें कि घटना के समय मंदिर में गांव के कई और लोग भी सोए हुए थे. ऐसे में इस तरह मंदिर में घुसकर गोली मार देने से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि गोली मार जाने को लेकर स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. इधर, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी जी का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details