बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के लिए आम लोगों के साथ किया जनसंवाद

नगर थाना और मंझौल थाना में आयोजित शांति समिति बैठक में पुलिस और लोगों के बीच संवाद स्थापित हुआ. डीएसपी ने दुर्गा पूजा में लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिलाया है.

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Sep 29, 2019, 10:05 AM IST

बेगूसराय: आज से दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो रहा है. ऐसे में बेगूसराय जिला प्रशासन और पुलिस के लिए ये एक बड़ी चुनौती है. कि किस तरह आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वतावरण में दुर्गा पूजा सम्पन्न कराई जाए. भीड़ को नियंत्रित करना और आम लोगों को जेबकतरों से बचाकर रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से चर्चा की.

हिन्दुओं के लिए बेहद अहम दुर्गा पूजा
हिन्दुओं के लिए दुर्गा पूजा बेहद अहम है और लगभग हर घर में मां दुर्गा की आराधना की जाती है. इसको लेकर जहां बाजार में रौनक होती है. वहीं पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. यह पूजा बेहद ही खास होती है क्योंकि नवमी और दशमी को लाखों लोग सड़कों पर मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ मेले का आनंद भी लेते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आम लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है.

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट

पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद का कार्यक्रम
डीएसपी सूर्य देव कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर चोर और जेबकतरों की तरफ से श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है. ऐसी परिस्थिति से कैसे निपटा जाए. इसके लिए ये बेहद जरूरी है कि आम लोग जागरूक हों. इसी के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिससे पब्लिक के फीडबैक के हिसाब से पुलिस को अपराध नियंत्रित करने में सहयोग मिल सके.

सुरक्षा के लेकर डीएसपी ने लोगों से किया संवाद

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भरोसा
पुलिस की तरफ से इलाके की वास्तविक स्थिति जानने के लिए हर थाना क्षेत्र में शांति समिति का गठन किया गया है. इसकी वजह से आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा. नगर थाना और मंझौल थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में लोगों ने पुलिस के बीच संवाद स्थापित किया. वहीं डीएसपी ने लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से संबंधित नियम कायदों का सख्ती से पालन किया जाएगा. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे और लाउडस्पीकर बैन रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details