बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मंगलवार को आएगा 104 प्रत्याशियों के लिए जनादेश, मतगणना की तैयारी पूरी - बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा

मंगलवार यानी 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम घोषित होना है. इसको लेकर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

begusarai
begusarai

By

Published : Nov 10, 2020, 3:58 AM IST

बेगूसराय:कोरोना संक्रमण काल में बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. चुनाव परिणाम आने में अब महज कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. ऐसे में बेगूसराय के 7 विधानसभा क्षेत्र में काउंटिंग की सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. बाजार समिति और बरौनी में 2 विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना की व्यवस्था की गई.

बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन की ओर से 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जबकि, मतगणना की निगरानी तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. कहीं किसी प्रकार की हिंसा या गड़बड़ी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

begusarai

सुबह 8 बजे से होना है मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि 14-14 टेबल पर मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. कृषि उत्पादन बाजार समिति बेगूसराय में चेरिया बरियारपुर, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी सुरक्षित विधानसभा के मतगणना का कार्य किया जाएगा. वहीं एपीएसएम कॉलेज बरौनी में तेघड़ा की मतगणना होगी. जबकि, आरकेसी प्लस टू स्कूल बरौनी में बछवारा विधानसभा का मतगणना होना तय है. चुनाव परिणाम आने के बाद किसी भी तरह की विजय जुलूस आतिशबाजी को भी प्रतिबंधित किया गया है.

मतगणना को लेकर की गई तैयारी

विशेष पदाधिकारियों की नियुक्ति
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में ईवीएम से प्राप्त मतों की मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर निर्धारित संख्या में सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन केंद्र की सामने की सड़क को आम आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार के सामने एक 100 मीटर के दायरे में प्रशासनिक वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. इसके अतिरिक्त मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details