बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 फरवरी को बेगूसराय आ रहे PM, DGP और CS ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - security,

17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय आ रहे हैं, इसको लेकर उलाव हवाई अड्डे पर तैयारियां जोरों पर हैं. तैयारी का जायजा लेने बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित अन्य पदाधिकारी आज पटना से बेगूसराय पहुंचे और समीक्षात्मक बैठक की.

दीपक कुमार

By

Published : Feb 14, 2019, 5:34 PM IST

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को यहां आने वाले हैं. इसे लेकर उलाव हवाई अड्डे पर तैयारियां जोरों पर है. पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित अन्य वरीय पदाधिकारी बेगूसराय पहुंचे.

PM के कार्यक्रम को लेकर की जा रहीं तैयारियां

सुरक्षा व्यवस्था और दूसरी तैयारियों का लिया गया जायजा

इस दौरान अधिकारियों ने पुलाव हवाई अड्डा पहुंचकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट, सुरक्षा की व्यवस्था और दूसरी तैयारियों का भी जायजा लिया.

बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के जुटान पर हैं आशवस्त
पीएम के कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डे पर स्टील के बने पंडाल लगभग बन कर तैयार है. बीजेपी कार्यकर्ता 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोगों के जुटने को लेकर आशवस्त नजर आ रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details