बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाज सुधार अभियान: 6 जनवरी को बेगूसराय जाएंगे CM नीतीश, जोरों पर चल रही है तैयारी

बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समाज सुधार अभियान की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 6 जनवरी को सीएम जिले के आईटीआई मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पढ़िये पूरी खबर..

समाज सुधार यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते डीएम
समाज सुधार यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते डीएम

By

Published : Jan 2, 2022, 7:44 AM IST

बेगूसराय:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसमाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के तहत इन दिनों अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. इस अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री जीविका दीदीयों को संबोधित कर रहे हैं. वहीं शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत बेगूसराय में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें:CM का समाज सुधार अभियान कार्यक्रम पर कोरोना का असर, गया के स्थान पर औरंगाबाद में होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पनहास स्थित आईटीआई मैदान में जीविका दीदीयों के साथ संवाद करेंगे. जिसको लेकर आईटीआई मैदान में समारोह की तैयारी की जा रही है. बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा (Begusarai DM Arvind Kumar Verma) खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. आईटीआई मैदान पहुंचकर जिलाधिकारी ने समारोह स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

देखें वीडियो

जिले में दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद मैदान में कुछ जगहों पर पानी अभी तक जमा था, जिसको हटाने को लेकर डीएम ने वहां के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद के बाद समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में समीक्षा बैठक करेंगे, आईटीआई मैदान से समाहरणालय जाने वाले रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है. रास्ते में स्लोगन लिखे जा रहे हैं, रंग-रोगन किया जा रहा है. समाहरणालय परिसर को भी सुसज्जित तरीके से रंग-रोगन कर सजाया जा रहा है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत मोतिहारी, गोपालगंज, सासाराम, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में जीविका दीदीयों को संबोधित कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश की यात्रा पर लग सकता है कोरोन का ग्रहण! विपक्ष ने समाज सुधार अभियान रद्द करने की दी सलाह

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details