बेगूसराय: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron New Variant of Corona) ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. आशंका जतायी जा रही है कि ओमीक्रोन का नया वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) ला सकता है. तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में 10 से 15 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार रखने का का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- Omicron Variant : पहले पढ़ लें... तब हवाई यात्रा करें, पटना एयरपोर्ट पर बदला गया है कोरोना जांच का नियम
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. बेगूसराय के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 दिनों के अंदर कोरोना इलाज की सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. ऑक्सीजन के नए प्लांट भी तीन-चार दिनों के अंदर शुरू कर लिये जाएंगे. सभी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधितों को दे दिया गया है.