बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के समीप एनएच 31 को जाम कर डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की.
लाइसेंस रद्द करने की मांगः शहर के ज्ञान भारती स्कूल के समीप एनएच 31 को जाम कर करने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मृतक परिवार मुआवजा की मांग लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे. मृतका के पति अमित कुमार ने मुआवाजा की मांग करते हुए हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की.
क्या है मामलाः मृत महिला की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार की पत्नी जूही कुमारी के रूप में की गई है. इस संबंध में अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी. आनन फानन में परिजनों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां ऑपरेशन के बाद महिला को अस्पताल के आईसीयू मे भर्ती कराया गया. इस दौरान डॉक्टर द्वारा दवा और ब्लड की मांग की गयी, जिसे उपलब्ध कराया गया. रविवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही गयी.