बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मुखिया और उसके पति की हत्या को लेकर चिपकाया गया पोस्टर, दहशत में समर्थक - begusarai police

चिपकाए गए पोस्टर में मुखिया को पंचायत के लिए कोढ़ औऱ कलंक बताया गया है. जबकि आर्थिक स्वार्थ में समाज के साथ विश्वासघात करने, मनरेगा, इंदिरा आवास, नल जल योजना मे लाखों रूपया गबन करने का आरोप लगाया है. जबकि मुखिया पति को गरीब महिलाओं की आबरू के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया गया है.

begusarai
begusarai

By

Published : May 23, 2020, 5:27 PM IST

बेगूसरायः जिले में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत में शुक्रवार की रात में सार्वजनिक स्थानों पर लोकतांत्रिक अधिकार संगठन ने पोस्टर चिपकाया है. जिसमें मुखिया और उसके पति की हत्या करने वालो को 10 लाख इनाम देने की घोषणा की गई है. हस्तलिखित पोस्टर चिपकाने की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मुखिया के समर्थक डरे-सहमें हैं, जबकि पुलिस जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक पंचायत के मुखिया ज्ञानकला सिन्हा और उनके पति प्रमोद कुमार महतो के खिलाफ यह पोस्टर चस्पा किया गया है. संगठन की तरफ से पंचायत स्थित विद्यालयों और अन्य जगहों पर मुखिया एवं मुखिया पति के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने की अपील करते हुए पोस्टर चिपकाया गया है. पर्चा चिपकाने संबंधी खबर फैलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है. वहीं, मुखिया के समर्थकों में हड़कंप मचा है.

पोस्टर जब्त करते पुलिस अधिकारी

हत्या करने पर दस लाख इनाम की घोषणा
संगठन ने निजी स्वार्थ में मुखिया की दलाली करने वालों के खिलाफ संगठित होने की अपील की है. लोकतांत्रिक अधिकार संगठन मुखिया पति की हत्या करने वाले को को दस लाख रुपया नगद इनाम के साथ परिवार के भरणपोषण की जिम्मेदारी उठाने की बात कही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने विभिन्य जगहों पर चिपकाए गए कुल 6 पोस्टरों को जब्त किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर गहन जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details