बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों को किया गया रवाना, 3 नवंबर को मतदान - बेगूसराय में मतदान

बेगूसराय में चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

begusarai
मतदानकर्मियों को किया गया रवाना

By

Published : Nov 2, 2020, 5:11 PM IST

बेगूसराय: जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में 3 नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान के लिए सभी 2985 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल को भेज दिया गया है.

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना के संक्रमण से बचाव के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर
सुरक्षा को लेकर जिले की सीमा चारों ओर से 20 जगहों पर सील कर जमीन से आसमान तक, सड़क से नदी तक बिहार पुलिस के अलावा सीएपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ और कमांडो को तैनात किया गया है. अतिसंवेदनशील मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के अलावा तमाम नक्सल प्रभावित, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

किस विधानसभा क्षेत्र में हैं कितने वोटर
चेरिया बरियारपुर विधानसभा में 130935 पुरुष, 117966 महिला एवं 22 अन्य वोटर हैं. बछवाड़ा में 157574 पुरुष, 139559 महिला और आठ अन्य, तेघड़ा में 150882 पुरुष, 133401 महिला और 15 अन्य, मटिहानी में 180353 पुरुष, 157615 महिला और एक अन्य वोटर हैं.

जबकि, साहेबपुर कमाल में 131194 पुरुष, 117459 महिला और आठ अन्य, बेगूसराय में 178882 पुरुष, 157197 महिला और आठ अन्य, बखरी में 141905 पुरुष, 128794 महिला और 11 अन्य वोटर हैं.

कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र
सात विधानसभा क्षेत्र के 2985 मतदान केंद्रों में से 130 मतदान केंद्रों को भेद्य, 1244 मतदान केंद्र को क्रिटिकल, 189 मतदान केंद्र को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. 104 मतदान केंद्र ऑल वुमेन और सात मतदान केंद्र पीडब्ल्यूडी दल की ओर से संचालित है.

सबसे अधिक नक्सल प्रभावित 99 मतदान केंद्र बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में है. जबकि बखरी और साहेबपुर कमाल में एक भी नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र नहीं है. 4825 लोगों को भेद्य निर्वाचक के रूप में चिन्हित किया गया है. जबकि भेद्यता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की संख्या 318 है.


कई टीम की तैनाती
मतदान केंद्रों की संख्या 2985 है. लेकिन दस प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टी को रखा गया है. कुल मिलाकर 3299 पोलिंग पार्टी लगाया गया है. 148 माइक्रो ऑब्जर्वर, 972 पीसीसीपी टीम, 293 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 22 एसएसटी टीम, 320 भीएसटी टीम, सात एईओ, सात भीभीटी को लगाया गया है.

दस नवम्बर को मतगणना
सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन जगह स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. इन्हीं तीन जगहों पर दस नवम्बर को 14-14 टेबल लगाकर मतगणना के कार्य संपन्न होंगे. चेरिया बरियारपुर विधानसभा, साहेबपुर कमाल विधानसभा, बेगूसराय विधानसभा और बखरी विधानसभा का बज्रगृह जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाया गया है.

बछवाड़ा विधानसभा का बज्र गृह आरकेसी इंटर स्कूल फुलवड़िया और तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र का बज्रगृह एपीएसएम कॉलेज बरौनी में बनाया गया है.

मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंंग
मतदान केंंद्र पर आने वाले मतदाताओं में से 20 को सोशल डिस्टेंस बनाकर लाइन में खड़ा किया जाएगा. शेष के बैठने की व्यवस्था की गई है. लाइन में खड़े सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंंग होगी. तापमान अधिक रहने पर 30 मिनट के बाद पुनः चेकिंग होगी.

शाम 6 बजे तक मतदान
उसमें भी तापमान अधिक रहने पर कोरोना संक्रमित मतदाताओं के साथ शाम पांच से 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. शेष लोगों को ग्लव्स दिए जाएंगे. मतदान के बाद डस्टबिन में ग्लव्स डस्टबिन में जमा किया जाएगा.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
समाहरणालय परिसर में सोमवार की सुबह से जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित हो गया है. जहां 06243-222835 और टोल फ्री नंबर-1950 पर सूचना दी जा सकती है. जबकि चेरियाबरियारपुर के लिए 06243-222141, बछवाड़ा के लिए 06243-222142, तेघड़ा 06243-222143, मटिहानी के लिए 06243-222144, साहेबपुर कमाल के लिए 06243-222145, बेगूसराय के लिए 06243-222146 और बखरी के लिए 06243-222147 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details