बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: वोटिंग की तैयारियां पूरी, EVM और वीवीपैट लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी - Bihar Election 2020

बेगूसराय में दूसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी मतदान कराने को लेकर अपने-अपने स्थान के लिए रवाना हो गए.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Nov 2, 2020, 8:47 PM IST

बेगूसराय(साहेबपुरकमाल):बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. एक दिन पहले पोलिंग पार्टी बूथ के पर पहुंच गये हैं. मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक होना है.

मतदान कराने की तैयारी सभी बूथों पर पूरी हो चुकी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. शांति पूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस गश्ती भी तेज कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र की सीमा को भी सील कर दिया गया है.

पुलिस की कड़ी निगरानी
चुनाव के मद्देनजर रिवर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है. सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 359 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें शिक्षा विभाग के 297 भवन, पंचायती राज के 25, कल्याण विभाग के 10, पुस्तकालय के 8, कृषि विभाग के 3, ग्रामीण विकास विभाग के 4 भवनों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिन मतदान केंद्रों पर 131957 पुरुष और 117000 महिला मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 2926 दिव्यांग मतदाता भी होंगे.

दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था
बता दें कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर रैम्प और ट्राई साइकिल की व्यवस्था भी रहेगी. कोविड 19 को लेकर इस बार के चुनाव में विशेष सतर्कता रहेगी. मतदाताओं को बगैर गलब्स के मतदान करने नहीं दिया जायेगा. गलब्स मतदान केंद्रों पर ही दी जायेगी. कोरोना पॉजिटिव को भी मतदान देने का अंतिम क्षणों में मौका दिया जायेगा. नियंत्रण कक्ष अनुमंडल मुख्यालय में बनाया गया है. जहां मतदान के दौरान किसी भी तरह की शिकायत की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details