बेगूसराय:गुरुवार को लॉक डाउन के चौथे दिन जिला प्रशासन सख्त नजर आया. तमाम चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों ने सुबह से ही बाइकर्स की खबर लेनी शुरू कर दी. पुलिस ने जहां कुछ लोगों को सख्त हिदायत के बाद छोड़ दिया. वहीं, रोड पर तफरी करने वालों को पुलिस ने कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई.
ACTION में जिला प्रशासन, बेवजह सड़कों पर घूम रहे बाइकर्स की लगाई क्लास - बिहार में 6 पॉजिटिव मामले
लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार सतर्क नजर आ रहा है. सड़क पर घूमने निकले लोगों के साथ पुलिस ने सख्ती करते हुए उन्हें वापस घर भेजा.
पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि पूरी तरह से लॉक डाउन होने के बावजूद कुछ लोग बेवजह घर से निकल रहे हैं. इसी वजह से इन पर सख्त कार्रवाई की गई है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि लोग भी जागरूक हैं और खुद इन नियमों का पालन भी कर रहे हैं.
बिहार में 6 पॉजिटिव मामले
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से सरकार और प्रशासन दोनों की परेशानी बढ़ी हुई है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 5 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. भारत में कोरोना संकट गहराता दिख रहा है.