बेगूसरायःबिहार में शराबबंदीकानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. ताजा मामला बलिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने यहां शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक कंटेनर जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्करको गिरफ्तार किया है.
254 कार्टन विदेशी शराब बरामद
दरअसल, बलिया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया की ओर से बेगूसराय जा रही एक कंटेनर में शराब लोड है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके बलिया के पास एनएच 31 से कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर से पुलिस ने 254 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है साथ ही पुलिस ने कंटेनर चालक पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल बशीर को गिरफ्तार कर लिया है.