बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अंजनी कुमार सिंह मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, चाचा ही निकला हत्यारा

बेगूसराय पुलिस ने अंजनी कुमार सिंह (Anjani Kumar Singh murder case in Begusarai) मर्डर केस की मिस्ट्री सुलझा दी है. पुलिस ने हत्याकांड में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक मृतक का चचेरा चाचा है, जिसने जमीन विवाद में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

Police revealed  Anjani Kumar Singh murder case in Begusarai
Police revealed Anjani Kumar Singh murder case in Begusarai

By

Published : Mar 26, 2022, 8:54 PM IST

बेगूसराय:31 जनवरी 2022 को हुए अंजनी कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन (Police revealed Anjani Kumar Singh murder case) कर दिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (3 criminals arrested in Begusarai) किया गया है. पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्याकांड में शामिल एक शख्स मृतक का चचेरा चाचा बताया जाता है. वहीं बाकि दो लोग उसके संगी साथी हैं. अंजनी कुमार की हत्या करके पानी टंकी के पास जमीन में शव को दफना दिया गया था.

पढ़ें- बिहार के व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ में की पत्नी की हत्या, इलाज कराने गया था कोरबा

अंजनी कुमार सिंह हत्याकांड का उद्भेदन: जमीनी विवाद में हुए हत्या के मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि 3 फरवरी को इब्राहिमपुर एफसीआई थाना क्षेत्र में बिहट इब्राहिमपुर टोला वार्ड नंबर 28 के रहने वाले स्वर्गीय रामाश्रय प्रसाद सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह ने अपने पुत्र अंजनी कुमार सिंह के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.

तीन अपराधी गिरफ्तार: टीम के द्वारा लगातार इस मामले में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस को कई लीड मिले, जिस आधार पर हत्याकांड में शामिल अंकित कुमार, मणि कुमार और रामकुमार को गिरफ्तार किया गया. अंकित कुमार से लगातार पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया. वहीं इस कांड में शामिल अपने साथियों का खुलासा किया. जिसके आधार पर दो अन्य अपराधी मणि कुमार सिंह उर्फ मनिया पेसर फुलेना सिंह बीहट इब्राहिमपुर टोला और रामकुमार पेसर उर्फ पुनीत पाठक जो थाना एफसीआई के रहने वाले बताए जाते हैं को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- रजाई में पत्नी.. 2 दिनों तक पति करता रहा यह काम, दूध वाले ने खोल दिया 'राज'

चाचा ने ही भतीजे की हत्या की:गिरफ्तार अंकित कुमार के बयान के आधार पर अंजनी कुमार सिंह का मोबाइल फोन भी इसके पास से बरामद किया गया. बताया जाता है कि मृतक अंजनी कुमार और अपराधी अंकित आपस मे चाचा भतीजा हैं. और इनके बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन के विवाद में ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. बताते चले कि शौचालय की टंकी से अंजनी कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था.

"31 जनवरी को हुए अंजनी कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. तीन अपराधियों जिन्होंने मिलकर ये हत्या की थी, उन तीनों की गिरफ्तारी हो गई है. मोबाइल फोन भी इन अपराधियों के पास से बरामद कर लिया है. अंकित कुमर से अंजनी का जमीनी विवाद था. अंजनी से जमीन पर दावेदारी को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी को लेकर इन तीनों ने इसकी हत्या कर दी. अंकित कुमार अंजनी का चचेरा चाचा है जबिक बाकि दोनों उसके साथी हैं. एक गिरफ्तार अपराधी मणि कुमार पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं."- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय

पढ़ें- भोजपुर में फायरिंग के दौरान वार्ड सदस्य की बेटी को लगी गोली, JAP नेता भाई ने लगाए गंभीर आरोप

क्या है पूरा मामला: बता दें किअंजनी कुमार के गायब होने पर उनके पिता के द्वारा केस कराया गया था जिसमें गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई गई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के चंद दिनों बाद ही अंजनी की बॉडी मिली थी. शव पानी के टंकी के पास नीचे जमीन में गाड़ दी गई थी. शव की स्थिति बहुत की खराब हो गई थी. बॉडी में जो कपड़े थे उसके द्वारा परिजनों ने शव की पहचान की थी. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और तीन अपराधी पकड़े गए. अंकित कुमार, मणि कुमार और रामकुमार को गिरफ्तार किया गया. अंजनी से जमीन पर दावेदारी को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी को लेकर इन तीनों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. अंकित कुमार अंजनी का चचेरा चाचा है जबकि बाकि दोनों उसके साथी हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details