बेगूसराय:31 जनवरी 2022 को हुए अंजनी कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन (Police revealed Anjani Kumar Singh murder case) कर दिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (3 criminals arrested in Begusarai) किया गया है. पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्याकांड में शामिल एक शख्स मृतक का चचेरा चाचा बताया जाता है. वहीं बाकि दो लोग उसके संगी साथी हैं. अंजनी कुमार की हत्या करके पानी टंकी के पास जमीन में शव को दफना दिया गया था.
पढ़ें- बिहार के व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ में की पत्नी की हत्या, इलाज कराने गया था कोरबा
अंजनी कुमार सिंह हत्याकांड का उद्भेदन: जमीनी विवाद में हुए हत्या के मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि 3 फरवरी को इब्राहिमपुर एफसीआई थाना क्षेत्र में बिहट इब्राहिमपुर टोला वार्ड नंबर 28 के रहने वाले स्वर्गीय रामाश्रय प्रसाद सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह ने अपने पुत्र अंजनी कुमार सिंह के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.
तीन अपराधी गिरफ्तार: टीम के द्वारा लगातार इस मामले में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस को कई लीड मिले, जिस आधार पर हत्याकांड में शामिल अंकित कुमार, मणि कुमार और रामकुमार को गिरफ्तार किया गया. अंकित कुमार से लगातार पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया. वहीं इस कांड में शामिल अपने साथियों का खुलासा किया. जिसके आधार पर दो अन्य अपराधी मणि कुमार सिंह उर्फ मनिया पेसर फुलेना सिंह बीहट इब्राहिमपुर टोला और रामकुमार पेसर उर्फ पुनीत पाठक जो थाना एफसीआई के रहने वाले बताए जाते हैं को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- रजाई में पत्नी.. 2 दिनों तक पति करता रहा यह काम, दूध वाले ने खोल दिया 'राज'