बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: साहेबपुर कमाल से अज्ञात शव बरामद, हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए तेजाब से जलाया - sahebpurkamal kamal area

बेगूसराय पुलिस ने साहेबपुर कमाल कमाल इलाके से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त करने के लिए छानबीन की जा रही है.

अज्ञात शव बरामद
अज्ञात शव बरामद

By

Published : Jun 12, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 7:54 PM IST

बेगूसराय:जिले में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के परोड़ा बहियार की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अज्ञात शव बरामद
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद साहेबपुर कमाल थाना इलाके में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस के मुताबिक अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले उक्त युवक की हत्या की फिर पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर के अन्य भागों पर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की है.

सदर अस्पताल

छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि बांध के नजदीक परोरा बहियार में क्षत विक्षत अवस्था में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसने और क्यों इस युवक की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक की पहचान क्या थी और किन कारणों से उसकी हत्या की गयी है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details