बेगूसरायःशराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के लाख दावे के बावजूद बिहार में शराब की तस्करीबदस्तूर जारी है. एक बार फिर बिहार के बेगूसराय से विदेशी शराब बरामदगी (Police Recovered Liquor In Begusarai) की खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने सुधा दूध की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब पकड़ी. पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
ये भी पढ़ेंःशराब तस्करों के खिलाफ हो रही है सख्त कार्रवाई, 8-10 एंटी लिक्वर टास्क फोर्स की होगी तैनाती- उत्पाद आयुक्त
जानकारी के मुताबिक नगर थाना पुलिस ने सुधा डेयरी के दूध वाहन से शराब तस्करी का खुलासा करते हुए करीब 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. पुलिस को सूचना मिली थी कि हर्रख मोहल्ले में सुधा डेयरी के वाहन से शराब की खेप लाई गई है. इस सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह छापेमारी की. जहां से सुधा दूध वाहन को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?