बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: SP योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में औचक निरीक्षण, होटल-लॉज और सड़कों पर चला छापेमारी अभियान

बिहार के बेगूसराय में एसपी योगेंद्र कुमार ने सोमवार रात को छापेमारी अभियान चलाया. जिले के शहरी इलाकों के टाउन क्षेत्र, हर हर महादेव चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके साथ ही अभियान में कई और पुलिस पदाधिकारियों ने हॉस्टलों और लॉज में भी छापा मारा.

बेगूसराय एसपी ने किया रात में निरीक्षण
बेगूसराय एसपी ने किया रात में निरीक्षण

By

Published : Jan 24, 2023, 12:51 PM IST

बेगूसराय एसपी ने रात में औचक निरीक्षण किया

बेगूसराय:बेगूसराय में अपराध नियंत्रण के मद्देनजर एसपी ने रात में औचक निरीक्षण किया. इस अभियान की शुरुआत में एसपी योगेंद्र कुमार ने सड़कों पर चल रही बाइक और कार समेत कई गाड़ियों की खुद जांच पड़ताल की. यहां मौजूद शहरी इलाकों के कई होटलों, लॉज और टाउन थाने का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कई चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और 102 नंबर डायल गाड़ियों को भी चेक किया. इस चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात सारे पुलिसकर्मी अलर्ट रहे. वहीं आम लोग भी काफी सतर्क दिखे.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन गंभीर, खुद DM, SP कर रहे हैं गश्ती


एसपी ने जांच पड़ताल की:दरअसल बेगूसराय पुलिस पर अपराध नियंत्रण करने में कमजोर माना जाता है. जबकि एसपी योगेंद्र के नेतृत्व में चोरी और अपराध की घटनाओं के रोकथाम के लिए खुद रात में निरीक्षण पर निकले. एसपी ने सोमवार की रात को शहर के हर हर महादेव चौक, ट्रैफिक चौक, काली स्थान चौक सहित कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया. जहां जांच के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ. वहीं जांच पड़ताल के दौरान ड्यूटी पर जा रहे 102 नंबर के गाड़ी में वायरलेस सेट बंद रहने के कारण वहां मौजूद पुलिस कर्मी को फटकार लगाई.

कई होटलों और लॉज में छापेमारी:एसपी ने शहर में स्थित कई रॉयल होटल के कमरों और उसके रजिस्टर की भी जांच पड़ताल की. इस जांच में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति के होटलों में रूकने की जानकारी नहीं मिली. एसपी योगेंद्र ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही वरीय पदाधिकारियों ने भी मॉनिटरिंग की है. एसपी ने डायल 112 में वायरलेस की मॉनिटरिंग की. वहीं एसपी का कहना है कि यह गतिविधि 26 जनवरी तक चलती रहेगी.

"सोमवार की रात को शहर के हर हर महादेव चौक, ट्रैफिक चौक, काली स्थान चौक सहित कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया. जहां जांच के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इसके साथ ही 102 नंबर डायल गाड़ियों की भी जांच पड़ताल की. इस चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात सारे पुलिसकर्मी अलर्ट रहे" -योगेंद्र कुमार, एसपी

यह भी पढ़ें- बिहार के सभी गश्ती वाहनों पर लगेगा GPS, पुलिस मुख्यालय रखेगा नजर


ABOUT THE AUTHOR

...view details