बेगूसरायःजिले की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहले शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. वहीं, अब पुलिस जिस्मफरोशी के धंधे पर बड़ा एक्शन लिया है. इस अनैतिक कार्य में लगे लोगों के खिलाफ शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने बखरी के रेड लाइट इलाके में छापेमारी की. इसका नेतृत्व बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने किया.
पुलिस की छापेमारी में अनैतिक कार्य में संलिप्त दो महिला और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि बखरी के कई इलाके में वर्षो से अनैतिक कार्य संचालित हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान रेड लाइ़ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसमें लोग बिना मास्क और सेनेटाइजर के बेधड़क आ जा रहे हैं. इससे इलाके में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.