बेगूसराय:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (Action Against Liquor Smugglers) कर रही है.बेगूसराय में सरकार की हिदायत के बाद पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में जिले के चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस ने रविवार को कावर झील के इलाके में छापेमारी की ओर लगभग 500 लीटर देसी शराब बनाने वाले कच्ची सामग्री को नष्ट किया.
ये भी पढ़ें:बेतिया: नरकटियागंज में शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 35 बोतल शराब बरामद
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने चार शराब भट्टियों को ध्वस्त किया (Police Demolished Four Liquor Kilns). इस कार्रवाई का नेतृत्व चेरिया बरियारपुर थाना के थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन के द्वारा किया गया. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.