बेगूसराय:बिहार सैन्य पुलिस (Bihar Military Police) के पुलिस महानिदेशक आलोक राज (Director General of Police Alok Raj) और पुलिस उप महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह (Deputy Inspector General Of Police Kshatranil Singh) मंगलवार को बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने जिले में चल रहे नव नियुक्त जवानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. वहीं बीएमपी 8 परिसर में निर्मित शीतल अतिथि सत्कार गृह, शहीद स्मारक और अन्य भवनों का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:पुलिस मुख्यालय में पांच दिवसीय महिला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बेगूसराय पहुंचे पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने जवानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने से पूर्व जवानों के परेड का भी अवलोकन किया. साथ ही साथ बीएमपी 8 परिसर में निर्मित शीतल अतिथि सत्कार गृह, शहीद स्मारक और अन्य भवनों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधारोपन भी किया.