बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, SP ने की शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील

बेगूसराय में नवरात्रि और रमजान पर्व को ध्यान में रखते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च (Flag march in Begusarai) किया गया. जिसमें भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस किसी भी तरह की अव्यवस्था हैंडल करने को तैयार है.

Flag march in Begusarai
बेगूसराय में नवरात्रि और रमजान को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 9, 2022, 7:21 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. यह मार्च चैत्र नवरात्रि, रविवार को पड़ने वाली रामनवमी और रमजान के मद्देनजर निकाला गया. जिससे आने वाले पर्व पर कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या खड़ी नहीं हो. जिले में निकाले गये फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार (Flag march Led by SP Yogendra Kumar) ने किया. इसकी शुरुआत जीडी कॉलेज से हुई. इसके बाद पटेल चौक, मुख्य बाजार समेत शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते अपराध से सरकार चिंतित, क्या पुलिस फ्लैग मार्च से डरेंगे अपराधी?

जिले में नवरात्रि और रमजान पर्व (Navratri and Ramzan festival in Begusarai) में कानून व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें डीएसपी अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से असामाजिक तत्वों को चिह्निंत करने और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रमजान, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी को लेकर मार्च निकाला गया है. संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर पुलिस उसे हैंडल करने के लिए तैयार है. शहर में जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी भी निगरानी की जा रही है और पुलिस लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह से तत्पर है. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण रामनवमी और रमजान पर्व मनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-रामनवमी को लेकर सारण पुलिस अलर्ट, SP बोले- 'किसी भी स्थिति में नहीं बिगड़ने दिया जाएगा सांप्रदायिक सौहार्द'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details