बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. यह मार्च चैत्र नवरात्रि, रविवार को पड़ने वाली रामनवमी और रमजान के मद्देनजर निकाला गया. जिससे आने वाले पर्व पर कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या खड़ी नहीं हो. जिले में निकाले गये फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार (Flag march Led by SP Yogendra Kumar) ने किया. इसकी शुरुआत जीडी कॉलेज से हुई. इसके बाद पटेल चौक, मुख्य बाजार समेत शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते अपराध से सरकार चिंतित, क्या पुलिस फ्लैग मार्च से डरेंगे अपराधी?
जिले में नवरात्रि और रमजान पर्व (Navratri and Ramzan festival in Begusarai) में कानून व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें डीएसपी अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से असामाजिक तत्वों को चिह्निंत करने और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.