पटना/बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Shooting Case) मामले में विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा. मिल रही जानाकरी के अनुसार खाली कारतूस और मोबाईल के डाटा ने पूरे साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. फिलहाल दो और बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- अपराधियों को नहीं कानून का भय, बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं देखा- बेगूसराय गोलीकांड पर पूर्व DGP अभयानंद
घटनास्थल से बरामद हुआ खोखा:बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग मामले में विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार FSL की टीम के द्वारा गुरूवार को तीन घटनास्थल से खोखे बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इसमें किसी गैंग का हाथ सामने आ रहा है. हालांकि, इस पूरे मामले की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. उम्मीद है कल इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है.
दो संदिग्ध की हुई गिरफ्तारी: गोलीकांड मामले में स्पेशल टीम के साथ-साथ साइबर क्राइम यूनिट की टीम भी जांच में जुट गई है. जांच के दौरान गुरूवार को घटना के दौरान उस इलाके में एक्टिव रहे हजारों नंबर को खंगाला गया है. जिसके आधार पर 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. विशेष सूत्रों के अनुसार दो अन्य जो लोग इस पूरे मामले में इंवॉल्व हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
FSL की टीम कर रही जांच: बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों के अनुसार आज छापेमारी के दौरान चार-पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 10 से 12 की संख्या में हथियार बरामद हुआ है. क्या यह हथियार इस घटनाक्रम में इस्तेमाल किया गया था कि नहीं इसकी तहकीकात FSL को मिली खोखा से मिलान किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है. सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर 48 घंटे के बाद इस पूरे मामले में स्पेशल टीम इतनी लेट से क्यों पहुंची. जबकि, इस मामले को गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की टीम को इस मामले की तहकीकात में पहले जुट जाना चाहिए था.
बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: इस पूरी घटना (Begusarai Firing Case) को लेकर बिहार सिहर उठा है. सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है. चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की है लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
ये भी पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया