बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में देसी शराब बना रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा, 200 लीटर रॉ मटेरियल बरामद

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए पांच साल हो गए. इसके बावजूद शराब बनाने, बेचेने और पीने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस ने दस लीटर तैयार देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Liquor Businessman Arrestaed In Begusarai) किया है.

पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2021, 3:36 PM IST

बेगूसरायःचेरिया बरियारपुर थाना पुलिस ने देर रात अर्जुन टोला गांव में देसी शराब बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार (Police Arrested youths While Making Liquor) किया. साथ ही पुलिस ने मौके से 10 लीटर तैयार देसी शराब भी बरामद की. गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज (Liquor Businessman Send Jail In Begusarai) दिया गया है.

ये भी पढ़ें:बेतिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की गई जान, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जिला पुलिस शराब पकड़ने को लेकर दिन-रात एक किए हुए है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस लगातार शराब कारोबारी को पकड़ रही है. पुलिस ने 200 लीटर देशी शराब के रॉ मेटेरिल के साथ शराब बना रहे दो कारोबारी अर्जुन सहनी और विक्की सहनी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शराब बनाते दो युवक को दबोचा
थाना प्रभारी के मुताबिक इनके पास से 4 भट्टी में शराब बनाने के दौरान मात्र 10 लीटर तैयार देशी शराब की बरामदगी की गई है. इसके अलावे दो गेस सिलेंडर, चार चूल्हा के साथ 200 लीटर शराब का रॉ मेटेरिल बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवक पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे 11 मुखिया प्रत्याशी, पुलिसवालों ने खदेड़ा

इस छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक भोला कुमार कुमार शर्मा, महिला पुलिस बबीता और राधिका के साथ डीएसपी बॉडीगार्ड विजय कुमार मौजूद थे. वहीं, पुलिस का कहना है कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. रोजाना कहीं ना कहीं से शराब बरामद हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details