बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अपराधी, लूट के दौरान युवक की गोली मारकर की थी हत्या - gadhahara police station

जिला पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूट की एक मोबाइल और बाइक सहित चार अन्य मोबाइल बरामद किए गए हैं.

तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2019, 6:54 PM IST

बेगूसरायः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूट की एक मोबाइल और बाइक सहित चार अन्य मोबाइल बरामद किए गए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

क्या था मामला?
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी 24 अगस्त की रात गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठाकुरीचक में लूट के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि अपराधी मोटरसाइकिल सवार युवक की मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. युवक ने भी अपराधियों का पीछा किया. उसी दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने बताया कि ये अपराधी अपराध की दुनिया में पहली बार कदम रखे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

बरामद देशी कट्टा और मोबाइल

गिरफ्तार तीन शातिर अपराधियों के नाम अमन कुमार, ओमप्रकाश और अंकित कुमार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details