बेगूसरायःजिला पुलिस ने कुख्यात इंदल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इंदल यादव पर बखरी थाना इलाके में एक गोलीकांड का आरोप है. इस गोलीकांड में एक महिला की मौत हो गयी थी.
बेगूसरायः कुख्यात इंदल यादव गिरफ्तार, एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद - Bakhri DSP Omprakash
बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बखरी थाना के राटन गांव में कुख्यात बदमाश इंदल यादव ठहरा हुआ है. इसी सूचना पर बखरी नावकोठी और परिहारा थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर इंदल यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
कुख्यात इंदल यादव गिरफ्तार
बता दें कि इंदल यादव 28 मई की रात अपने साथियों के साथ मिलकर नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव में किसान के घर में घुस गया. साथ ही घर में मौजूद मकसूदन और उसकी पत्नी प्रमिला देवी को गोली मार दी थी. जिसमें प्रमिला देवी की मौत हो गई थी और मकसूदन महतो गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस इसके बाद से ही इसकी तलाश कर रही थी.
दो कारतूस और दो खोखा बरामद
बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बखरी थाना के राटन गांव में कुख्यात बदमाश इंदल यादव ठहरा हुआ है. इसी सूचना पर बखरी नावकोठी और परिहारा थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर इंदल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो कारतूस और दो खोखा बरामद किया है. इंदल यादव पर बेगूसराय खगड़िया और समस्तीपुर जिले में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के 7 मामले दर्ज हैं.