बेगूसराय:जिले के पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने और चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं. एक मोबाइल भी जप्त किया गया है. पकड़े गए चोरों में एक दुकानदार भी शामिल है जो चोरी के आभूषणों की खरीदारी कर बेचता था.
बेगूसराय: लाखों की जेवरात के साथ 4 चोर गिरफ्तार - silver
बेगूसराय पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों के आभूषण बरामद किये गए हैं.
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी हुई है. बरामद किये गये आभूषणों की कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है. जिले में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अवकाश कुमार ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया.
लाखों के जेवरात बरामद
पुलिस ने इनके पास से 540 ग्राम सोने का आभूषण और तकरीबन दो किलो चार सौ ग्राम चांदी जप्त किया है. पकड़े गए चोरों की पहचान झालो कुमार दास, आनंद कुमार, बिक्रम कुमार और दिनेश साह के रूप में हुई है. दिनेश साह आभूषण व्यवसायी है जिसका नगर थाना क्षेत्र में दुकान है. ये चोरी के आभूषण खरीद कर उसे बेचने का काम करता था.