बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांजा तस्करी और आर्म्स एक्ट के आरोप में एक गिरफ्तार - judicial custody

मुंगेर की बलिया पुलिस ने आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि एक अभी भी फरार है.

बलिया थाना
बलिया थाना

By

Published : Dec 14, 2020, 9:12 PM IST

बेगूसरायः विगत एक साल आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

25 किलो गांजा और 7 हथियार की हुई थी बरामदगी

एक वर्ष पूर्व बलिया पुलिस ने 25 किलो गांजा और 7 हथियार बरामदगी केस में 6 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं 2 आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. सोमवार को मिली सूचना पर पुलिस ने अमर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि एक की तलाश अब भी जारी है.

आर्म्स एवं एनडीपीएस एक्ट में दर्ज था मुकदमा

प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट कांड संख्या 397/19 के आरोपी मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुर नगर निवासी कौशल किशोर सिंह के पुत्र अमर कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें चार आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में ही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details