बेगूसराय(बलिया):जिले के चर्चित वार्ड पार्षद हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वार्ड पार्षद के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बलिया पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है.
बेगूसराय: वार्ड पार्षद हत्या मामले में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बेगूसराय बलिया
बलिया पुलिस ने वार्ड पार्षद की हत्या मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.
दरअसल, बेगूसराय बलिया में बीते दिनों वार्ड पार्षद रविन यादव की हत्या कर दी गई थी. मामले के आरोपी मुसेचक गांव निवासी लक्ष्मण साह को बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि वार्ड पार्षद रविन यादव की हत्या उन पर अंधाधुंध फायरिंग करके उनके आवास पर की गई थी. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि हत्या में कई आरोपी शामिल थे. पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी. पहले 4 आरोपियों ने सिरेंडर किया था. अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.