बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार - बेगूसराय में रंगदारी मांगने का मामला

जिले के नगर थाना की पुलिस ने स्वर्ण कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी मोहम्मद शरीफ उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार वह सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देता था.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Feb 20, 2020, 6:22 PM IST

बेगूसरायः जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नगर थाने की पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल पर 25 लाख की रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम मोहम्मद शरीफ उर्फ छोटू है. पुलिस के अनुसार वह सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देता था. हाल ही में स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस गिरफ्त में आया अपराधी
पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से इसकी गिरफ्तारी की है. पुलिस अधिकारी रंजन ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी ने लिखित शिकायद दर्ज कराई थी कि अज्ञात नंबर से फोन कर उनसे 25 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और अपराधी पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि अपराधी रंगदारी की रकम से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details