बेगूसरायः जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नगर थाने की पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल पर 25 लाख की रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
बेगूसरायः स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार - बेगूसराय में रंगदारी मांगने का मामला
जिले के नगर थाना की पुलिस ने स्वर्ण कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी मोहम्मद शरीफ उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार वह सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देता था.
गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम मोहम्मद शरीफ उर्फ छोटू है. पुलिस के अनुसार वह सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देता था. हाल ही में स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी.
पुलिस गिरफ्त में आया अपराधी
पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से इसकी गिरफ्तारी की है. पुलिस अधिकारी रंजन ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी ने लिखित शिकायद दर्ज कराई थी कि अज्ञात नंबर से फोन कर उनसे 25 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और अपराधी पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि अपराधी रंगदारी की रकम से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता था.