बेगूसराय: जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. पुलिस ने लूट की कई घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक लाख रुपये, दो देसी कट्टे और लूट की 4 मोबाइल जब्त की है.
कई वारदातों को अंजाम दे चुके 4 लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, 2 कट्टे और जिंदा कारतूस भी बरामद
बेगूसराय में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से एक लाख रुपये और 2 कट्टे भी बरामद हुए हैं.
लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं में था हाथ
बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी लूट की दूसरी कई घटनाओं में भी शामिल रहे हैं. इनके पास से एक लाख रुपए, दो देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि इन अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में ही तीन और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. लूट की पहली घटना हर-हर महादेव चौक के पास घटी थी. जब अपराधियों ने एक सीआरपीएफ जवान के पास से एक लाख रुपये लूट लिए थे. जबकि दो अलग-अलग घटना काली स्थान के पास घटी थी. अपराधियों ने एक महिला से रुपए के साथ-साथ चेन और दूसरे सामान भी लूट लिए थे.
अपराधियों से की जा रही पूछताछ- डीएसपी
डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि अपराधियों को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी शक्ति कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं. जबकि दो अन्य अपराधी हिमांशु वर्मा और शुभम कुमार अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं.