बेगूसराय:जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिससख्ती से पेश आ रही है. अब सख्ती भी ऐसी की महिलाओं पर भी लाठियां चटकाई जा रही है. जिले में लॉक डाउन के चौथे दिन बेगूसराय के ट्रैफिक चौक पर क्या पुरुष क्या महिलाएं, लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर सबको लाठियां खानी पड़ रही है.
इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमण : अब आंखों की रोशनी पर भी खतरा, डॉक्टर्स से जानिए बचाव के उपाय
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चली पुलिस की लाठी
बेगूसराय की सड़कों पर अगर आप लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो न जाने कब कौन सी सजा आपके लिए मुक़द्दर हो जाए, ये पुलिस की मर्जी पर निर्भर करता है. कुछ ऐसे ही हालात के बीच शुक्रवार को बेगूसराय के ट्रैफिक चौक समेत विभिन्न स्थानों पर देखने को मिला. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाईकरते हुए ना सिर्फ उठक बैठक कराई बल्कि उन पर लाठियां भी चटकाए. और तो और पुलिस महिलाओं को भी नहीं बख्शा.