बेगूसरायः ठेकेदार नवीन सिंह हत्याकांड को लेकर जिले की पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. 29 सितंबर की रात नवीन सिंह की हत्या कर दी गई थी. प्रशासन ने हत्या के महज दो दिन बाद ही अपराधियों के घर की कुर्की कर दी है. फिलहाल नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
एक्शन मोड में बेगूसराय पुलिस, ठेकेदार हत्याकांड के नामजद आरोपियों के घरों की हुई कुर्की - begusarai police
जिला पुलिस एक्शन मूड में ठेकेदार नवीन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के घरों पर कुर्की किया गया. फिलहाल नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.
नामजद आरोपियों के घर कुर्की
महज 2 दिनों में कुर्की पर पुलिस का कहना है कि लोगों का न्याय पर विश्वास बना रहे, वहीं, अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस एक्शन मोड में काम करना चाहती है. उन्होंने बताया कि घटना में मोहनपुर गांव के रौशन कुमार, मीठू कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार और राजेश कुमार के पिता को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले में पुलिस ने आज 5 अभियुक्तों के घर छापेमारी की. पुलिस ने हत्या के महज दो दिन बाद ही अपराधियों के घरों की कुर्की कर सामान जब्त कर लिया है. फिलहाल घटना में नामजद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
क्या है मामला?
घटना 29 सितंबर की रात की है. जब मोहनपुर गांव के ठेकेदार नवीन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के वक्त वह गांव के एक भोज में शामिल होकर लौट रहे थे. मामले में परिवार के लोगों ने गांव के ही कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था.