बेगूसराय: आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. बेगूसराय में कई ऐसे आपराधिक गिरोह हैं जो नोट के बदले वोट का ठेका लेते हैं. प्रशासन ने इन तमाम लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने एकतरफ जहां 106 बड़े अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा की है तो वहीं दूसरी ओर 30 अवैध हथियार और 120 जिंदा कारतूस भी जब्त किये हैं. चुनावों को प्रभावित करने के लिये बेगूसराय जिले में बड़े-बड़े हथकंडे अपनाये जाते हैं. देश का पहला बूथ लूट कांड भी बेगूसराय में ही हुआ था और पीढ़ी दर पीढ़ी युवा अपराध को उद्योग समझ कर इसमें दाव आजमाते रहे हैं.
कुंदन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस कर रही है कार्रवाई
इस चुनाव में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये प्रशासन बिल्कुल सख्त है. इसकी मुकम्मल व्यवस्था के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सड़कों पर जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं थाना से फरार और दुर्दांत अपराधियों की जन्मकुंडली खंगाली जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लगभग 9000 लीटर शराब भी बरामद किया है.
वोटिंग प्रभावित करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई
मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिन लोगों पर सीसीए लगाये जाने की तैयारी है या जिनके पास से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं, ये वही लोग हैं जो चुनाव में बूथ पर मतदाताओं को धमकाने की कोशिश करते हैं और गांव जाकर किसी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाते हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल टूटेगा.
लोगों के अंदर पैदा हुआ है सुरक्षा का भाव
बहरहाल जो भी हो पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा का भाव जरूर पैदा हुआ है. लेकिन जिस तरीके से हाल के दिनों में अपराधी ताबड़तोड़ अपराध करते रहे हैं उससे प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण चुनाव कराना अभी भी एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.