बेगूसराय:पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडिया कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार में मोती की खेती का जिक्र किया. उन्होंने कहा ये आत्मनिर्भरता के लिए बड़ा कदम है. ऐसे में ईटीवी भारत ने मोती की खेती करने वाले पहले किसान जयशंकर से बात की. जयशंकर ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और मोती की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बेगूसराय के सुदूर गांव में रहने वाले किसान जयशंकर आज देश के उन लोगों मे शामिल हो गए, जिनके काम से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया. जयशंकर ने सरकारी नौकरी को छोड़ खेती को जीवन जीने का जरिया बनाया. वो बिहार के पहले किसान बने, जिन्होंने मोती की खेती कर किसानों के लिए उदाहरण पेश किया. मोती की खेती करने वाले जयशंकर अन्य किसानों को प्रशिक्षण देने का भी काम करते है. प्रधानमंत्री के द्वारा मोती की खेती को लेकर की गई चर्चा को जयशंकर अपने जीवन की सबसे बडी उपलब्धि मान रहे हैं.
ऐसे शुरू की खेती
बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के तेतरी गांव के रहने वाले किसान जयशंकर कुमार ने सरकारी शिक्षक की नौकरी से वोलेंट्री रिटायरमेंट ले लिया. इसके बाद उन्होंने कृषि को अपना करियर बनाया और आधुनिक तकनीक जा सहारा लेकर सीप की खेती शुरू की. बिहार में पहली बार किसी किसान ने सीप की खेती कर इतिहास रचा और फिर दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हालांकि, इस दौरान उनको काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. 2009 में जयशंकर ने सीप की खेती शुरू की. जयशंकर बताते हैं कि एक एकड़ में मोती की खेती से 6 लोगों का परिवार आराम से गुजर बसर कर सकता है. उन्होंने मोती को न केवल रत्न बताया बल्कि उसे एक औषधि भी बताया.