बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पिकअप वैन ने ट्यूशन जा रही छात्राओं को रौंदा, एक की मौत, एक अस्पताल में भर्ती - बेगूसराय में सड़क हादसा

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सिलसिले में एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार दसवीं क्लास की दो छात्राओं को रौंद दिया. जिससे एक छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

बेगूसराय
पिकअप वैन ने दो छात्रा को रौंदा

By

Published : Nov 24, 2020, 2:44 PM IST

बेगूसराय:बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया में साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही दो छात्राओं को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. इसमें एक छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी गम्भीर रूप से घायल हो गई. घटना बछवाड़ा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 28 स्थित झमटिया ढाला के समीप की है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

घायल छात्रा की स्थिति गंभीर
मृतक की पहचान दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 झमटिया भगवानपुर निवासी सूरज यादव की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है, जबकि घायल की पहचान वार्ड संख्या 12 निवासी राम सुधार यादव की 14 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी के रूप में की गई. सीता कुमारी गम्भीर रूप से घायल है. घायल अवस्था में छात्रा को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बेगूसराय में नहीं थम रहा तेज रफ़्तार का कहर

वैन चालक घटना के बाद हुआ फरार
घटना के संबंध में बछवारा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों छात्राएं पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थीं. तभी झमटिया ढाला के पास एनएच 28 पर पीछे से जा रहे एक पिकअप वैन साइकिल में टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details