बेगूसराय: बिहार में अक्सर ही तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है. जहां तेज रफ्तार का कहरदेखने को मिला. तेघरा थाना क्षेत्र के नयानगर दुलारपुर स्थित एनएच 28 के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में दो मजदूर की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज निजी अस्पताल मे चल रहा है.
ये भी पढ़ें:Road Accident In Bettiah : बेतिया में भीषण सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत तीन की मौत
घर लौटने के दौरान हादसा: बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गौरा गांव से छत ढलाई का काम समाप्त कर अपने घर शेरपुर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप वेन ने मोटरसाइकिल में सीधे टक्कर मार दी. घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. मृतकों की पहचान शेरपुर गांव निवासी गबभू राय के पुत्र विकास कुमार और नन्हू राय के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिजनों में पसरा मातम: मामले की सुचना मिलने के बाद तेघरा थाने की पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे. जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.