बेगूसराय: जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगरहा डीह में बुधवार को अपराधियों ने एक युवक की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना में अपराधियों ने मृतक के साथ मौजूद दूसरे परिजन पर भी गोलियां दागी लेकिन वो किसी तरह बच गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस घटना को एक्सीडेंट बता कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद घर भिजवा कर निश्चिन्त हो गई.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में हैवान पति का बदला: बीवी-बच्चों समेत 5 को जिंदा फूंका, सास और बेटी की मौत, 3 गंभीर
पुलिस पर गंभीर आरोप
गांव वालों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मृतक के परिजन को दूसरे जगह बंधक बना कर रखा और उसे धमकाया की किसी से हत्या की बात बताई तो तुम्हे जेल भेज देंगे. लेकिन, समस्तीपुर जिले के सातनपुर के रहने वाले सैकड़ों लोग शव को रात में ही लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए और दोबारा पोस्टमार्टम की जिद करने लगे.