बेगूसरायः चकिया ओपी के अंतर्गत सिमरिया में बन रहे सिक्स लेन पुल के पेटी कांट्रेक्टर को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पेटी कांट्रेक्टर का नाम संजय बताया जा रहा है. जो मंगलवार को निर्माण स्थल पर काम का जायजा ले रहा था, तभी अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. जिसके बाद उसने गंगा में कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना में संजय के अलावा दो और लोगों को गोली लगी थी. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस अस्पताल जाकर संजय का बयान ली, फिर घटना स्थल पर जाकर स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. संजय के परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से अपराधी पेटी कांट्रेक्टर से रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी दी. अपराधियों ने कुछ दिन पहले भी पुल निर्माण कार्य तो ठप करवा दिया था.