बेगूसराय:कोरोना महामारी के दौरानभारत सरकार के माध्यम से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किए गए व्यक्तियों को भोजन और वस्त्र सहित अन्य सामग्री आपूर्ति करने में लगे लोगों को अब तक बकाया राशि नहीं दिया गया है. जिसके कारण भगवानपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया है.
इसे भी पढ़ें:पटना: CM नीतीश ने JDU दफ्तर में पार्टी नेताओं से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अधिकारी रहे असफल
अनशनकारियों में राकेश कुमार प्रखंड जदयू अध्यक्ष, डॉक्टर सुंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य लोगों ने अनशन प्रारंभ कर दिया. अनशनकारियों का काफी मान मन्नवल के बावजूद भी प्रभारी अंचल अधिकारी मुकेश कुमार असफल रहे. प्रदेश में पहले भी लोग अपनी मांगों को लेकरअनिश्चितकालीन अनशनपर बैठ चुके हैं.
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे लोग. जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग
अनशनकारियों का कहना है कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है और जल्द से जल्द भुगतान पूरी करने की मांग कर रहे हैं.