बेगूसराय: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दहशत में आये लोग अब खुद ही अपने गांव-मोहल्लों के रास्ते सील करने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय के बरौनी इलाके के सरदार नगर मोहल्ले में सामने आया जहां कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच लोगों ने मोहल्ले के रास्तों को सील कर दिया है.
कोरोना: लोगों ने समझा लॉकडाउन का महत्व, मोहल्ले का रास्ता किया बंद - begusarai
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बेगूसराय के बरौनी इलाके में लोगों ने अपने मोहल्ले का रास्ता बंद कर दिया है. लोगों ने कहा बचाव में ही सुरक्षा है.
![कोरोना: लोगों ने समझा लॉकडाउन का महत्व, मोहल्ले का रास्ता किया बंद वायरस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6610266-621-6610266-1585659842454.jpg)
रास्ता सील करने के बाद लोग रात भर जागकर चौकीदारी भी कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर शुरुआत में लोगों ने लॉकडाउन और सरकार की अपील को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन राज्य में धीरे-धीरे बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद लोग अब सावधान हो गए हैं और अपने मुहल्लों को खुद ही बंद करने लगे हैं.
लोगों ने समझा लॉकडाउन महत्व
फिलहाल, अब लोगों ने लॉकडाउन और सरकारों की अपील का महत्व समझ लिया है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग न सिर्फ अपने घरों में बंद हैं बल्कि अब अपने मोहल्लों को भी सील कर रहे हैं.