बेगूसराय:जिले में एक नाव को डूबने से बचा लिया गया. बताया जाता है कि बीच पानी में नाव की मोटर खराब हो गई और नांव में छेद हो गया. इसके कारण नाव बीच पानी में फंस गई और तेजी से उसमें पानी भरने लगा. जिसके बाद नाव में सवार एक व्यक्ति ने डीएम को इसकी सूचना दी थी.
बेगूसराय: डूबते नाव से लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाई गई डेढ़ सौ ज्यादा जिंदगी - नांव डूबने
पानी में फंसी नाव डूबने की कगार पर थी. इसके बाद नांव में सवार एक व्यक्ति ने फोन से इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. इसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर लोगों की जान बचाई गई.
![बेगूसराय: डूबते नाव से लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाई गई डेढ़ सौ ज्यादा जिंदगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4609821-thumbnail-3x2-begusarai.jpg)
डूबने की कगार पर थी नाव
घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन के अधिकारियों नें एनडीआरएफ की टीम को वहां के लिए रवाना किया. दूसरी तरफ समूह के सीईओ बड़ी वोट लेकर रवाना हुए.
लखीसराय डीएम ने मांगी मदद
बताया जाता है कि समय कम होने के कारण बेगूसराय डीएम ने तत्काल लखीसराय के जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर मदद मांगी. जिसके बाद लखीसराय डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बड़ी नावों को भेजा जहां लोग फसे हुए थे. वहीं, तत्काल कार्रवाई की मदद से तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को डूबने से बचाया गया. चारों तरफ बाढ़ के पानी से गिरे समूह के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.