बेगूसराय: जिले में सोमवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने एनएच 28 को जाम कर जमकर हंगामा किया. रविवार की शाम दुलारपुर निवासी रोहित कुमार के नहाने के दौरान गंगा में डूब जाने के बाद पुलिस को कई बार मदद के लिए सूचित किया गया. सोमवार तक कोई मदद ना मिलने पर लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूटा. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम सूर्य ग्रहण के बाद दुलारपुर निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र रोहित कुमार गंगा स्नान करने के लिए अयोध्या घाट पर गया. स्नान के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि मौत के बाद तेघड़ा थाने को इस घटना की सूचना दी गई. लेकिन पुलिस रविवार को भी मौके पर नहीं पहुंची.