बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशोरी हत्याकांड में अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं, लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन - etv bharat

बेगूसराय में हुई किशोरी की निर्मम हत्या (Brutal Murder of Teenager Girl) में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने कैंडल मार्च (Candle March) निकालकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया.

कैंडल मार्च
कैंडल मार्च

By

Published : Nov 13, 2021, 10:21 PM IST

बेगूसराय: जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र (Bachwara Police Station Area) में किशोरी की निर्मम हत्या (Brutal Murder of Teenager Girl) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है और लोग लगातार पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शनिवार को इस हत्याकांड के विरोध में जिले के राजद कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में कैंडल मार्च (Candle March) किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया हत्याकांड: आरोपों के घेरे में मंत्री लेसी सिंह के परिजन, RJD ने की निष्पक्ष जांच की मांग

बता दें कि कई जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल आरोपियों के त्वरित गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान स्वराज यादव, सिन्टू यादव, शिव मुरारी यादव, राजू कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों में रोष देखा गया.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी का शव बगीचे में मिला था. किशोरी की बेरहमी से हत्या की गयी थी. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. अभी तक पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है.

ये भी पढ़ें- रोहतासः मुखिया प्रत्याशी पति को सरेआम आम गोलियों से किया छलनी, घर के पास ही हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details