बेगूसराय: जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों की ओर से खाद्यान्न में कालाबाजारी का मामला बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने डीलर की कालाबाजारी को रंगे हाथ पकड़ा है. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. मामला बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर का है.
अनाज की कालाबाजारी देख ग्रामीणों ने मचाया हंगामा, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया धरना - कोरोना वायरस न्यूज
बेगूसराय में पीडीएस दुकानदारों की कालाबाजारी के खिलाफ लोगों ने हल्ला बोल दिया है. ग्रामीण डीलर पर कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा भी किया.
बेगूसराय में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली के एक दुकानदार अवैध रूप से चावल की कालाबाजारी कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पिकअप वैन में भरे चावल को पकड़ लिया. इसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी. ग्रामीणों का आरोप है कि घंटों बाद भी प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.
वरीय अधिकारी ने की पहल
वरीय पदाधिकारियों की पहल के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर के द्वारा आम लोगों के लिए भेजे गए चावल को लगातार बेचा जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. इस बाबत पकड़े गए ऑटो ड्राइवर ने भी स्वीकार किया कि ये खाद्यान बिक्री के लिए लाई गई थी.