बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

हुसैनी चक गांव में लोगों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने राशन डीलर पर कम अनाज देने का आरोप लगाया है.

By

Published : Jun 2, 2020, 7:02 PM IST

Begusarai
Begusarai

बेगूसराय: जिले के बलिया प्रखंड के हुसैनी चक गांव में राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया. सोमवार को हुए इस प्रदर्शन में लाभुकों ने डीलर पर कम राशन देने और निर्धारित कीमत से अधिक पैसा लेने का आरोप लगाया.

लोगों ने एसडीओ के खिलाफ की नारेबाजी
लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से डीलर आम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. बता दें कि इसके पहले भी बलिया में डीलर पर मनमानी का आरोप लगाकर लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद डीलरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बलिया एसडीओ के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

देखें रिपोर्ट

जन अधिकार पार्टी ने किया समर्थन
लोगों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वाराराशन वितरण में बडे़ पैमाने पर धांधली की जा रही है. डीलरों की मनमानी और धांधली के खिलाफ लोगों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अधिकारियों का जरा भी ध्यान नहीं है. वहीं, इस इस प्रदर्शन को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्मथन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details